सेमीनार में शामिल होने थाईलैंड गई छतरपुर की युवती की हादसे में मौत, पार्थिव शरीर को लाने शिवराज सिंह ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र | hatarpur girl died at Thailand in Road Accident former CM Shivraj Singh Wrote latter to S jaishnakar for rescue her dead body

सेमीनार में शामिल होने थाईलैंड गई छतरपुर की युवती की हादसे में मौत, पार्थिव शरीर को लाने शिवराज सिंह ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

सेमीनार में शामिल होने थाईलैंड गई छतरपुर की युवती की हादसे में मौत, पार्थिव शरीर को लाने शिवराज सिंह ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: October 10, 2019 2:17 pm IST

छतरपुर: बेंगलुरु की एडवेंचर कंपनी में काम करने वाली छतरपुर की युवती प्रज्ञा पालीवाल का बीते दिनों सड़क हादसे में मौत हो गई। लेकिन अब युवती के पर्थिव शरीर को देश में लाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। युवती की लाश को भारत लाने के लिए प​रिजनों ने सीएम कमलनाथ से मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि युवती क्यू नेट कंपनी का सेमिनार में शामिल होने थाईलैंड गई थी।

Read More: Watch Video: पोस्टमार्टम करने के लिए स्वीपर ने मांगी रिश्वत, कहा- लाश से आ रही है बदबू…

परिजनों की गुहार के बाद सीएम कमलनाथ ने हर संभव मदद का आश्ववासन दिया है। सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश के छतरपुर की बेटी प्रज्ञा पालीवाल के ट्रेनिंग के दौरान थाईलैंड के फूकेट शहर में हादसे में हुई मौत की ख़बर बेहद दुःखद। परिवार के किसी सदस्य के पास पासपोर्ट नहीं, पार्थिव शरीर लाने में दिक्कत हो रही है। परिवार परेशान ना हो, सरकार आपके साथ। हर संभव मदद के निर्देश। विदेश मंत्रालय से सरकार चर्चा कर शव लाने का प्रयास करेगी। परिवार के सदस्य जाना चाहे तो उसका भी सरकार पूरा इंतज़ाम करेगी।

Read More: 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को भूपेश सरकार का दीवाली गिफ्ट, जल्द ही खाते में आएगी एरियर्स की राशि

वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चोहान ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर से प्रज्ञा पालीवाल के पार्थिव शरीर को छतरपुर लाने के लिए मदद की मांग की है। इसके बाद भारतीय दूतावास ने थाईलैंड के अधिकारियों से बात कर युवती के शरीर को भारत लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

Read More: अब राशन कार्ड धारियों को सीएम भूपेश बघेल ने दिया दीवाली गिफ्ट, एक साथ दिया जाएगा दो म​हीने का चावल

मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर निवासी प्रज्ञा पालीवाल बेंगलुरु की एडवेंचर कंपनी में काम करती थी और कंपनी से छुट्टी लेकर थाईलैंड क्यू नेट कंपनी का सेमिनार अटेंड करने के लिए गई थी। सेमीनार 11 अक्टूबर को था, जिसके चलते वह 7 अक्टूबर को भारत से थाईलैंड के लिए रवाना हो गई थी।

Read More: नगर निगम को दो भागों में बांटने के फैसले का विरोध, महापौर ने कहा- घर-घर जाकर चलाएंगे अभियान

प्रज्ञा की मौत के बाद कंपनी शव लाने में सहयोग नहीं कर रही है। परिजन भी बेटी का शव नहीं पहुंचने से परेशान हैं। स्थानीय सांसद और विधायकों से संपर्क किया। मदद के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी ट्वीट कर परिजनों ने मदद मांगी हैं। विदेश मंत्री ने प्रज्ञा के परिजनों को आश्वस्त किया है कि थाइलैंड में स्थित भारतीय दूतावास मृतका के परिजनों से संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More: गांव वालों के पैरों तले खिसक गई जमीन, जब देवर-भाभी को लेकर आई ये खबर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rWBrwFdmAJs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers