14 साल के हरिकृष्णा ने ‘टेबल टेनिस’ में बनाया नया ‘गिनीज रिकॉर्ड’ | A teenager from Maharashtra sets new Guinness record in table tennis

14 साल के हरिकृष्णा ने ‘टेबल टेनिस’ में बनाया नया ‘गिनीज रिकॉर्ड’

14 साल के हरिकृष्णा ने ‘टेबल टेनिस’ में बनाया नया ‘गिनीज रिकॉर्ड’

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: December 24, 2020 9:00 am IST

लातूर (महाराष्ट्र), 24 दिसम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर के 14 वर्षीय किशोर ने ‘टेबल टेनिस’ पैडल का इस्तेमाल कर एक घंटे में सबसे अधिक 9512 ‘ऑल्टरनेट हिट’ का ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया।

पढ़ें- मेघालय ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों का राज्य में प्…

‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ की वेबसाइट के अनुसार, पी. हरिकृष्णा ने इस साल एक अक्टूबर को पिछले एक हजार हिट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया।

पढ़ें- इस पशु से मिली कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी सुक्ष्…

शहर स्थित ‘राजा नारायणलाल लाहोटी इंग्लिश स्कूल’ ने 20 दिसम्बर को हरिकृष्णा को सम्मानित किया, जहां बच्चा नौवीं कक्षा में पढ़ता है। हरिकृष्णा ने इस मौके पर अपने माता-पिता और स्कूल को हमेशा उनको प्रोत्साहित करने का श्रेय दिया।

 

 
Flowers