हरिद्वार कुंभ की शुरुआत, श्रद्धालुओं को RT-PCR की रिपोर्ट लाना अनिवार्य..तभी कर सकेंगे स्नान | Haridwar Kumbh begins, devotees need to bring RT-PCR report.

हरिद्वार कुंभ की शुरुआत, श्रद्धालुओं को RT-PCR की रिपोर्ट लाना अनिवार्य..तभी कर सकेंगे स्नान

हरिद्वार कुंभ की शुरुआत, श्रद्धालुओं को RT-PCR की रिपोर्ट लाना अनिवार्य..तभी कर सकेंगे स्नान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: April 1, 2021 5:10 am IST

हरिद्वार, उत्तराखंड। हरिद्वार में आज से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। हर की पौड़ी पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते अब शासन-प्रशासन सख्त हैं।

पढ़ें- ब्याज दर घटाने के आदेश पर मोदी सरकार का यू टर्न, 24 घंटे में फैसला वापस, पुरानी दरों पर ही मिलता रहेगा ब्याज

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। सरकार ने श्रद्धालुओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है। 30 अप्रैल तक चलने वाले महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कोरोना की 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।

कुंभ के लिए जरुरी दिशा-निर्देश

60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और बीमारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा

72 घंटे के अंदर की कोरोना रिपोर्ट लाना जरूरी होगा

पहले से कराए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का SMS दिखाना होगा

हेल्थ टेस्ट रिपोर्ट साथ होनी चाहिए

कुंभ में आने वाले श्रद्धालु एक्टिव कंटेन्मेंट जोन से न आते हों

12,14 और 27 अप्रैल को शाही स्नान

प्रदेश सरकार ने कुंभ मेला अवधि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तय की है। लोगों को मेला क्षेत्र में मास्क लगाकर रखना होगा। साथ ही, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेनिटाइजेशन समेत अन्य कोविड प्रोटोकॉल्स का भी ख्याल रखना होगा। एंट्री के पहले अब हर श्रद्धालुओं को पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

पढ़ें- कोरोना मरीजों का इलाज करने से मना नहीं कर सकेंगे नि…

गाइडलाइंस के अनुसार, कुंभ में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। राज्य के सभी बॉर्डर पर रैंडम चेकिंग होगी। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बॉर्डर चेक पोस्ट पर भी चेकिंग होने वाली है।

पढ़ें- ISRO परीक्षा की टॉपर सृष्टि की ये सलाह जरूर मानें, …

कुंभ मेला एक महीने तक चलेगा, 12,14 और 27 अप्रैल को शाही स्नान है। देश और विदेश से भारी तादात में स्नान करने के लिए श्रद्धालु यहां पर आते हैं। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।

पढ़ें- 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आज से लगेगी वैक्सीन, मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं सिर्फ दिखाना ह…

हरिद्वार में कुंभ मेला शुरू होने से एक दिन पहले कुंभ क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में भूमिगत केबलिंग परियोजना का लोकार्पण किया। इससे कुंभ क्षेत्र को बगैर बाधा के 24 घंटे बिजली मिलेगी।

 

 

 
Flowers