Happy Birthday Lata: इस वजह से लता मंगेशकर ने कभी नहीं की शादी, पहली कमाई में मिली 25 रुपए, जानें अनसुनी बातें | Happy Birthday Lata Mangeshkar: never married due to this reason know

Happy Birthday Lata: इस वजह से लता मंगेशकर ने कभी नहीं की शादी, पहली कमाई में मिली 25 रुपए, जानें अनसुनी बातें

Happy Birthday Lata: इस वजह से लता मंगेशकर ने कभी नहीं की शादी, पहली कमाई में मिली 25 रुपए, जानें अनसुनी बातें

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:33 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:33 pm IST

नई दिल्ली। लता मंगेशकर ने भारतीय सिनेमा जगत में अपनी मधुर आवाज से लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जन्मीं लता मंगेशकर आज अपना 91वां जन्मदिन मना रही है। उनका जीवन एक कठिन परिश्रम के साथ गुजरा। बावजूद सफलता की बुलंदियों को छू लिया। वहीं उनके बारे में कुछ ऐसे दिलचस्प फैक्ट्स हैं जिनसे आप आज तक अंजान है।

Read More News: बैंक प्रबंधन की बड़ी लारवाही, कई गांवों के किसानों को नहीं मिला फसल बीमा का लाभ, उतरे सड़कों पर

लता मंगेशकर एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार से हैं। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर को बेटी का फिल्मों में गाना पसंद नहीं आया। लता ने 1942 में ‘किटी हसाल’ के लिए अपना पहला गाना गाया था, लेकिन पिता की वजह से लता के गाए गीत को हटवा दिया। इसके बाद लता ने ‘पहली मंगलगौर’ में अभियन किया। इस दौरान उन्हें स्टेज पर गाने का भी मौका मिला। गायकी सुन लोगों ने जमकर तारीफ की। लता को 25 रुपए भी मिले। यहीं लता मंगेशकर की पहली कमाई है।

Read More News: लॉकडाउन के दौरान क्लब में अमीरों की बर्थडे पार्टी, हद तो तब हो गई जब गोली भी चली, धरे रह गए राजधानी पुलिस की सख्त कार्रवाई के दावे

इंटरव्यू में लता ने इन बतों का जिक्र​ किया है। इसके बाद लता को आगे बढ़ने में कई और संघर्षों का सामना करना पड़ा। जब वह 13 साल की थीं तभी दिल का दौरा पड़ने से उनके पिता का निधन हो गया। पूरा परिवार टूट गया था।

पिता के गुजर जाने के बाद घर की सारी जिम्मेदारियां लता मंगेशकर पर आ गईं थीं। एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने कहा था कि घर के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी मुझ पर थी। ऐसे में कई बार शादी का ख्याल आता भी तो उस पर अमल नहीं कर सकती थी। बेहद कम उम्र में ही मैं काम करने लगी थी। सोचा कि पहले सभी छोटे भाई बहनों को सेटल कर दूं। फिर बहन की शादी हो गई। बच्चे हो गए। तो उन्हें संभालने की जिम्मेदारी आ गई। इस तरह से वक्त निकलता चला गया और मैंने शादी नहीं की।

Read More News: अतिथि विद्वानों को नियमितीकरण करने से शिवराज सरकार ने किया इनकार, उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

बता दें कि लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गीत गाए हैं। लता मंगेशकर मानती हैं, “पिता का गायन सुन-सुनकर ही मैंने सीखा था, लेकिन मुझ में कभी इतनी हिम्मत नहीं थी कि उनके साथ गा सकूं।” मास्टर गुलाम हैदर ने लता को फिल्म ‘मजबूर’ के गीत ‘अंग्रेजी छोरा चला गया’ में गायक मुकेश के साथ गाने का मौका दिया था।

Read More News: गरियाबंद में हाथी की करंट से मौत के मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बोले- कोई बड़ी साजिश है.. होनी चाहिए जांच

यह लता का पहला बड़ा ब्रेक था। इसके बाद उन्हें काम की कभी कमी नहीं हुई। बाद में लता मंगेशकर ने चांदनी, राम लखन, सनम बेवफा, लेकिन, फरिश्ते, पत्थर के फूल, डर, हम आपके हैं कौन, दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे, माचिस, दिल तो पागल है, वीर जारा, कभी खुशी कभी गम, रंग दे बसंती और लगान जैसी फिल्मों में गाने गाए।

Read More News: SBI ने किया फेस्टिव ऑफर का ऐलान, होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और गोल्ड लोन पर बंपर छूट

 
Flowers