धर्म। राम भक्त हनुमान की प्रतिदिन पूजा-आराधना करने से सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं। वहीं खास मौके पर सिद्धयोग में संकटमोचन की पूजा करने से विशेष कृपा बरसती है। आज हनुमान जयंती के मौके पर कुछ उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में चली आ रही है परेशानियों का अंत हो जाता है।
हर साल हनुमान जयंती चैत्र पूर्णिमा की तिथि को मनाया जाता है। आज 27 अप्रैल को हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस तिथि की विशेष पूजा अर्चना और उपाए से भी कष्ट दूर हो जाते हैं। मान्यता है कि राम भक्त हनुमान अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न होते हैं।
जानें शुभ
26 अप्रैल 2021 की दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से पूर्णिमा आरंभ होगी जो 27 अप्रैल 2021 की रात्रि 9 बजकर 01 मिनट पर रहेगी।
जिन लोगों की कुंडली में शनि जैसे ग्रह अशुभ प्रभाव डालते हैं, विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करते हैं तो शनि देव से जुड़ी समस्या दूर होती है। वहीं घर की सुख समृद्धि के लिए इन उपायों को जरूर करना चाहिए।
घर में हर तीसरे माह हनुमान यज्ञ या साल में एक बार हनुमान जयंती पर सुंदरकांड का पाठ जरूर करवाएं।
सरसों के तेल का दिया और बूंदी के लड्डू रखकर हनुमानजी का पाठ करें। कोरोना के कारण आप घर पर ही बजरंगबली की पूजा करें।
बिगड़े हुए काम में सफलता प्राप्त करने के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को पान का पत्ता और लौंग जरूर अर्पित करें।
लाल गुलाब का फूल और माला चढ़ाने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं और मनचाहा फल प्रदान करते हैं।
अगर आप धन संबंधी कारणो से परेशान हैं तो हनुमान जयंती के दिन पीपल के 11 पत्ते पर श्रीराम का नाम लिखें।