कोर्ट में फूट-फूट कर रो पड़ी हनीट्रैप की आरोपी, पूछताछ के बहाने पुलिस पर जुल्म ढाने का आरोप | Hanitrap accused of crying bitterly in court, accused of persecuting police on the pretext of questioning

कोर्ट में फूट-फूट कर रो पड़ी हनीट्रैप की आरोपी, पूछताछ के बहाने पुलिस पर जुल्म ढाने का आरोप

कोर्ट में फूट-फूट कर रो पड़ी हनीट्रैप की आरोपी, पूछताछ के बहाने पुलिस पर जुल्म ढाने का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : September 30, 2019/12:19 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सनसनीखेज़ हनी ट्रैप मामले की तीनों आरोपियों श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और कांग्रेस नेता बरखा सोनी भटनागर को भोपाल कोर्ट ने 1 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर एसआईटी को सौंप दिया है। एसआईटी तीनों आरोपियों को मंगलवार सुबह 11.30 बजे इंदौर कोर्ट में पेश करेगी। कोर्ट में पेशी के दौरान हनी ट्रैप गैंग की मास्टरमाइंड श्वेता विजय जैन फूट फूट कर रो पड़ी।

ये भी पढ़ें —  इस बहुचर्चित मामले में आरोपी को मिली फांसी की सजा, 4 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या

श्वेता विजय जैन के वकील राजेश बर्मन ने कोर्ट को बताया कि एसआईटी रिमांड के बहाने श्वेता विजय जैन पर जुल्म ढ़ा रही है। श्वेता विजय जैन के वकील राजेश बर्मन का ये भी कहना है कि पुलिस दिन रात पूछताछ की आड़ में मारपीट कर रही है। जिसका विरोध कोर्ट में भी आरोपी पक्ष के वकीलों ने किया है।

ये भी पढ़ें — भाजपा सांसद ने निगम कमीश्नर को खुलेआम दी धमकी, कहा-…

दरअसल अब तक की पूछताछ में पुलिस को 135 घंटे से ज्यादा के क्लिपिंग मिले हैं। जिनकी शिनाख्त पुलिस को करनी है। इस बीच पुलिस ने पिछले दो दिनों तक सभी पांचों आरोपियों को एक टेबल पर बैठाकर आमना सामना कराया है। पुलिस को उम्मीद है इंदौर कोर्ट से फिर आरोपियों की रिमांड मिलेगी।

ये भी पढ़ें — रेलवे जल्द करेगा 1 लाख पदों पर भर्ती, पूछे जा सकते हैं ये सवाल.

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/N9UMNVJRI2Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>