कवर्धा, छत्तीसगढ़। कवर्धा में 3 साल के बच्ची के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
बेरहम मां की करतूत, 3 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा #Chhattisgarh | #CGNews
फॉलो करें : @triptisoni6194 pic.twitter.com/TB7LsjwFqx
— IBC24 News (@IBC24News) March 13, 2021
पढ़ें- बिलासपुर में 7 स्कूली छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, 14 दिन के लिए स्कूल को किया गया बंद
बच्ची से मारपीट करने वाली कोई और नहीं बल्कि उसी की मां है। महिला भीख मांगकर अपना गुजर बसर करती है।
पढ़ें- एक ही परिवार के 5 लोगों ने की खुदकुशी, फंदे पर झूलत…
बताया जा रहा है बच्ची से मारपीट करने के दौरान महिला शराब के नशे में थी। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। वहीं महिला के तीन बच्चों को पुलिस ने सखी सेंटर में रखा है।