भोपाल। हमीदिया अस्पताल से रेफर हुई कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के मामले में भोपाल एम्स की टीम आज जांच करेगी। टीम आज हमीदिया अस्पताल जाकर जांच करेगी। जरूरत पड़ने पर टीम चिरायु अस्पताल भी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: निगम के 800 ठेका सफाईकर्मी हड़ताल पर, 2 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराजगी
आपको बता दें हमीदिया अस्पताल के काेविड केयर सेंटर से साेमवार रात चिरायु रेफर किए गए दाे मरीजाें में से एक महिला मरीज की माैत हाे गई थी। हमीदिया के डाॅक्टराें का दावा है कि रेफर से पहले दाेनाें मरीजाें की जांच की गई थी, जिसमें वे ठीक थे।
ये भी पढ़ें: बालोद जिले के क्वारंटाइन सेंटर में रह रही बच्ची की मौत, साढ़े चार म…
यहां रात में ही महिला मरीज की माैत से सवाल खड़े हाे गए थे। सरकार ने इस मामले में एम्स की टीम से जांच कराने का फैसला लिया है। मामले में आज ही जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जांच रिपोर्ट के आधार पर आज ही कार्रवाई भी होगी।
ये भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना के 78 नए पॉजिटिव मरीज और मिले, 3 ने तोड़ा दम, संक्…
MP Top News Today in Hindi : सदन में होगी…
3 hours ago