कोरबा जिले में आधा सैकड़ा लोगों ने लिया नाम वापस, बागियों को मनाने में जुटे नेता, एक कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित | Half a hundred people in Korba district withdraw their names, leaders engaged in celebrating rebels

कोरबा जिले में आधा सैकड़ा लोगों ने लिया नाम वापस, बागियों को मनाने में जुटे नेता, एक कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

कोरबा जिले में आधा सैकड़ा लोगों ने लिया नाम वापस, बागियों को मनाने में जुटे नेता, एक कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: December 9, 2019 9:41 am IST

कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव के नाम वापसी के आखिरी दिन आज जिले में अब तक 50 से अधिक उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। यहां जिले भर के 133 वार्डो के लिए 664 प्रत्याशी मैदान में थे। अंतिम समय तक और भी नाम वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें —कांग्रेस ने ऐन वक्त पर बदले अपने कई वार्डो के उम्मीदवार, नए प्रत्याशियों को द…

वहीं कोरबा नगर निगम में ही अकेल 40 नाम वापस ले लिए गए हैं, यहां 418 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, तमाम राजनीतिक दलों द्वारा अभी भी बागियों को मनाने का दौर अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें — शहर संग्राम: भाजपा-कांग्रेस और जेसीसी ने जमा किया बी फॉर्म

वहीं दीपका नगर पालिका के गरुड़ नगर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए है, भाजपा ने यहां से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था, यहां तीनों निर्दलीय उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है।

 
Flowers