श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस को आज फिर आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए हथियार और गोला बारूद ले जा रहे एक ट्रक को बरामद किया है। वहीं, पंजाब-जम्मू कश्मीर बॉर्डर के पास लखनपुर से पुलिस ने तीन आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों के पास से 6 AK-47 राइफलें बरामद हुई हैं।
read more : भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी लापता, यूएन के शांति मिशन के तहत …
बता दें कि यह आतंकी कश्मीर घाटी में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। एसएसपी कठुआ ने ट्रक के जब्त किए जाने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि बुधवार को लश्कर के खूंखार आतंकी आसिफ को मार गिराया गया था। कुछ दिन पहले ही बारामुला में सुरक्षाबलों ने लश्कर से जुड़े आठ ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया था। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि ये सभी आतंकी पाकिस्तान के इशारे पर यहां आम लोगों को धमकाने और घाटी को अशांत करने में जुटे थे।
read more : लद्दाख में भारतीय-चीनी सेना के बीच टकराव, दोनों देशों की सेना आमने-…
डीजीपी ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन कश्मीर घाटी में लोगों को बंद का समर्थन करने के लिए धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठनों ने लोगों को बाजार ना खोलने और दैनिक कामकाज ना करने की धमकी दी है, लेकिन पुलिस इस बात को सुनिश्चित कर रही है कि जो भी लोग अपना काम करना चाहते हों उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना होने पाए।
<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZTmeV-qNPcE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
वोट बैंक की राजनीति से दूर हैं, लोगों की प्रगति…
22 mins agoदिल्ली में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’
47 mins ago