भोपाल। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। फिलहाल आज सुनवाई टल गई है, और अब उनके जमानत की अगली सुनवाई शनिवार को होगी।
ये भी पढ़ें: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक ग्रामीण की हुई मौत, मुठभेड़ अब भी जारी
बताया जा रहा है कि पुलिस आज कोर्ट में केस डायरी पेश नहीं कि जिसके चलते विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने प्रतिवेदन के साथ शनिवार को 11 बजे पेश होने का निर्देश दिए हैं। उधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर भर में आकाश विजयवर्गीय के पोस्टर्स लगाए हैं, इन पोस्टर में सैल्यूट आकाश जी लिखा हुआ है।
ये भी पढ़ें: हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं कांग्रेस नेता, राहुल गांधी ने पार्टी में गुटबाजी पर
बता दे कि बुधवार को जर्जर मकान तोड़ने गए नगर निगम अधिकारियों पर अपने बल्ले से धुआंधार बैटिंग करने के मामले में विधायक आकाश फिलहाल जेल में हैं। आकाश ने जहां नगर निगम और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं नगर निगम भी भाजपा और आकाश के खिलाफ होते दिखाई दे रहा है।
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
21 hours ago