नई दिल्ली। मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद को टेरर फंडिंग में दोषी करार देना पाकिस्तान की एक चाल नजर आ रही है। एफएटीएफ से ब्लैक लिस्टेड होने से बचने के लिए पाकिस्तान का ये नया पैंतरा माना जा रहा है।
पढ़ें- कोरोना का खौफ, 24 घंटे व्यस्त रहने वाला शहर हुआ वीरान, चीन में मौत …
पाकिस्तान अभी एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में शामिल है। आतंकियों और आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के लिए अंतर्राष्ट्रीय दबाव होने के चलते पाकिस्तान ने दिखावे के नाम पर हाफिज सईद को 11 साल की कैद की सजा सुनाई है।
पढ़ें- अंडरवियर में कंडोम के अंदर 19 साल की हेयर ड्रेसर ने छिपाया था ड्रग्…
दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में हाफिज की क्या चलती है। हाफिज की सुरक्षा, उसके रुकने का ठिकाना। उसकी खातिरदारी इन सभी का वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है। दुनियाभर की नजर हाफिज की जेल और वहां उसकी खातिरदारी पर होगी।
पढ़ें- अल्कोहल से एक मिनट में खत्म किया जा सकता है कोरोना वायरस ! शोध कार्य जारी, दे…
पाकिस्तान एफएटीएफ की काली सूची में पड़ने से बचने के लिए पहले भी इस तरह की अदालती कार्रवाई को उदाहरण के तौर पर पेश करने का प्रयास करता रहा है। उसे बार-बार मोहलत मिलती रही है, पर पाक ने आतंक के स्रोतों पर निर्णायक कार्रवाई नहीं की।
खबर इजराइल यमन
3 hours agoपाक सैन्य अदालतों ने नौ मई को हुए दंगों के…
4 hours ago