ग्वालियर: मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां हालात दिन ब दिन चिंताजनक होते नजर आ रही है। हालात को देखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन ने रविवार को टोटल 21जून को लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। बता दें कि कल जबलपुर जिला प्रशासन ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए 21 जून को टोटल लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया था।
जारी आदेश के अनुसार ग्वालियर में 21 जून को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, मॉल, सारे बाजार बंद रहेंगे। वहीं दूध बांटने वालों के लिए सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक समय तय किया गया है।
आज 8 नए मरीजों की पुष्टि
बता दें कि आज ग्वालियर जिले में 8 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं अब तक यहां 286 कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें से 223 स्वस्थ हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है।