ग्वालियर: चंबल अंचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है। आनन-फानन में ग्वालियर जिला प्रशासन ने जिले की सीमाओं को एक बार फिर सील कर दिया है। इसके साथ ही शनिवार ओर रविवार को टोटल लॉक डाउन का आदेश भी लागू कर दिया है। तो वहीं अब कल से दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खुलेगें। ये फैसले राजनीतिक दलों के साथ मिलकर पुलिस ओर प्रशासन ने लिए है।
दरअसल ग्वालियर, मुरैना ओर भिंड में जिले मे लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मुरैना ओर भिंड जिले ने कर्फ्यू तक लगा दिया है। जिसके बाद आज ग्वालियर जिला प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए कड़े कदम उठाएं है। आपको बता दें कि ग्वालियर जिले मे कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 413 के पार पहुंच गई है।