ग्वालियर: लॉक डाउन के बीच ग्वालियर जिला प्रशासन की ओर से शादी समारोह की अनुमति देने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने शादी समारोह में वर- वधु पक्ष से सिर्फ चार-चार लोग शामिल होने की अनुमति दी है। वहीं, एक वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों की ही अनुमति दी गई है, साथ ही दोनों पक्षों को सोशल डिस्टेंसिंग और निर्देशों का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर नियमों और निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।
Read More: पेट्रोलिंग कर रहे आरक्षक पर निगरानीशुदा बदमाश ने किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। हालात को देखते हुए सरकार ने सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, इस दौरान सरकार ने शादी समारोह, धार्मिक आयोजन सहित सभी सभाओं और कार्यक्रमों पर रोक लगा दी थी।