जिला प्रशासन ने दी शादी समारोह की अनुमति, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई | Gwalior District Administration Give Permission for wedding while lock down

जिला प्रशासन ने दी शादी समारोह की अनुमति, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

जिला प्रशासन ने दी शादी समारोह की अनुमति, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: April 25, 2020 5:57 pm IST

ग्वालियर: लॉक डाउन के बीच ग्वालियर जिला प्रशासन की ओर से शादी समारोह की अनुमति देने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने शादी समारोह में वर- वधु पक्ष से सिर्फ चार-चार लोग शामिल होने की अनुमति दी है। वहीं, एक वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों की ही अनुमति दी गई है, साथ ही दोनों पक्षों को सोशल डिस्टेंसिंग और निर्देशों का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर नियमों और निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।

Read More: पेट्रोलिंग कर रहे आरक्षक पर निगरानीशुदा बदमाश ने किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। हालात को देखते हुए सरकार ने सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, इस दौरान सरकार ने शादी समारोह, धार्मिक आयोजन सहित सभी सभाओं और कार्यक्रमों पर रोक लगा दी थी।

Read More: लॉकडाउन के दौरान पंखा, कूलर, स्टेशनरी सहित मांस विक्रय को मिली छूट, जिला प्रशासन ने दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में की बढ़ोतरी