ग्वालियर: मध्यप्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मी चरम पर है। सियासी सरगर्मी के बीच मंगलवार को हाईकोर्ट के ग्वालियर बेंच ने अहम मामले की सुनवाई करते हुए पॉलिटिकल कार्यक्रमों को लेकर बड़ा आदेश दिया है। ग्वालियर बेंच ने प्रदेश के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है। सभी नेताओं के खिलाफ कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन का आरोप है। बता दें कि हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में आशीष प्रताप सिंह ने याचिका दायर करते हुए पॉलिटिकल कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की थी।
मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल, सुनील शर्मा, सतीश सिकरवार, रामनिवास रावत, फूल सिंह बरैया और प्रदुमन सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। सभी नेताओं के खिलाफ कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले आशीष प्रताप सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने निर्देश दिया था कि कोरोना काल में राजनीतिक कार्यक्रमों को आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। साथ ही राजनीतिक कार्यक्रम की निगरानी के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया था, जिसमें एडवोकेट संजय द्विवेदी, एडवोकेट राजू शर्मा और एडवोकेट वीडी शर्मा को जिम्मेदारी दी गई थी।
बता दें कि तीन सदस्यीय कमेटी ने बीते दिनों अपनी रिपोर्ट एडवोकेट हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को सौंपी थी, जिसके बाद कोर्ट ने नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।