ब्रिसबेन। लोग अपनी बिना मतलब की शर्त पूरी कर जान से हाथ धोने से भी नहीं कतराते। ब्रिसबेन में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां डेविड नाम के शख्स ने किसी बात को लेकर अजीबो गरीब शर्त रखी जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
पढ़ें- तीन दिन तक चला सबसे बड़ा सेक्स फेस्टिवल, 700 लोगों ने महंगी रकम देकर लिया हिस…
डेविड अपने दोस्तों से शर्त पूरी करने के चक्कर में छिपकली खा गया। छिपकली खाते ही डेबिड के पेट में संक्रमण फैल गया। उसे तत्काल पास के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन संक्रमण ज्यादा फैलने के कारण उसकी मौत हो गई। छिपकली खाने की घटना सुनकर लोग हैरान है।
पढ़ें- जैश और लश्कर का नया आतंकी अड्डा, बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद बदला ठ…
बताया जाता है छिपकली का मल बेहद खतरनाक होता है। बच्चों के लिए ये कई बार जानलेवा हो सकता है। घर के कोनों, दीवारों और खिड़कियों में इसका मल देखा जा सकता है। छिपकली के मल से बच्चों को दूर रखे, और छिपकली को अपने घर से दूर रखने का इंतजाम करें।
नर्स के सिर पर गिरा अस्पताल का प्लास्टर, आईसीयू में भर्ती
खबर कजाखस्तान हवाई दुर्घटना दो
10 hours agoसूरीनाम में दो बार शासन करने वाले हत्या के दोषी…
12 hours agoसभी देशो के लोग हथियारों को शांत करें और विभाजन…
12 hours ago