प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने अपने ही बहू-बेटे तलवार से किया प्राणघातक हमला, कोने में खड़ी देखती रही पत्नी, मची अफरातफरी | Gurugram Congress Haryana Secretary Attacks Son And Daughter In Law With Sword Ran Away They Serious

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने अपने ही बहू-बेटे तलवार से किया प्राणघातक हमला, कोने में खड़ी देखती रही पत्नी, मची अफरातफरी

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने अपने ही बहू-बेटे तलवार से किया प्राणघातक हमला, कोने में खड़ी देखती रही पत्नी, मची अफरातफरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: March 16, 2020 9:09 am IST

गुड़गांव: इलाके के रिठौज गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खबर आ रही है कि कांग्रेस महासचिव ने अपने बहू और बेटे पर प्राणघातक हमला किया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने दोनों पर तलवार से हमला किया है। हमले से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बहू-बेटे को नजदीकी अस्पातल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी कांग्रेस नेता मौके से फरार हो गया। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Read More: कोरोना के चलते तलाक लेने वाले कपल्स की संख्या बढ़ी, ये आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार प्रदेश कांग्रेस महासचिव ओमबीर सिंह की बहन के घर पर भात समारोह का आयोजन किया गया था। बताया गया कि ओमबीर सिंह की अपने भाई और बहन से नहीं बनती थी, जिसके चलते वह अपने बेटे राहुल और बहू मोनिका को भी उनके घर आने-जाने और बातचीत के लिए मना करता था। ओमबीर बेटे राहुल को भी अपनी बुआ से बात करने से मना करता था, लेकिन वह नहीं माना, जिससे ओमबीर व बाला काफी गुस्सा हो गए थे। आरोप है कि कुछ समय पहले राहुल की मोनिका से शादी हो गई। ओमबीर मोनिका के परिजनों को दहेज के लिए परेशान करने लगा था, जिसका राहुल ने विरोध किया। इससे ओमबीर और अधिक गुस्सा हो गया।

Read More: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा- कमलनाथ सरकार खो चुकी है बहुमत

वहीं, सोमवार को भात समारोह में राहुल और मोनिका दोनों शामिल हुए थे। इस दौरान वे बासौड़ा पूजन के लिए गांव के बाहर गए हुए थे। जब वे पूजा कर लौट रहे थे उन्होंने ओमबीर सिंह और उनकी पत्नी बाला घर के बाहर मिली। बेटे-बहू को देखकर ओमबीर का गुस्सा फूट पड़ और दोनों हमला कर दिया। घटना का शोर सुनकर पड़ोसी बाहर आए तो आरोपी वारदात स्थल से फरार हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

Read More: मुझे इज्जत से पार्टी में वापस ले लेंगे तो वापस ले लूंगी श्राप, पूर्व विधायक ने कहा- मेरे आशीर्वाद से बचेगी कांग्रेस सरकार