गुरू प्रकाश मुनि का धरना समाप्त, सीएम बघेल की माता के दशगात्र कार्यक्रम को बताया वजह | Guru Prakash Muni foiled protest against government

गुरू प्रकाश मुनि का धरना समाप्त, सीएम बघेल की माता के दशगात्र कार्यक्रम को बताया वजह

गुरू प्रकाश मुनि का धरना समाप्त, सीएम बघेल की माता के दशगात्र कार्यक्रम को बताया वजह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: July 17, 2019 3:16 am IST

तिल्दा। मिड डे मील में बच्चों कों अंडा देने के फैसले के खिलाफ दामाखेड़ा में धरना दे रहे धर्म गुरू प्रकाश मुनि ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। प्रकाश मुनि रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर मंगलवार रात से धरना दे रहे थे। धरना के चलते हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। उन्होंने धरना समाप्त करने की पीछे सीएम बघेल की माता के दशगात्र कार्यक्रम को वजह बताया है। हाइवे पर जाम की स्थिति बनने के कारण ये धरना समाप्त किया गया है। धरना समाप्त होते ही फिर से यातायात बहाल हो गई है।

पढ़ें- शिक्षकों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता में तीन फीसदी का इजाफा, जुलाई…

बता दें मंगलवार शाम को हाइवे पर प्रकाश मुनि और उनके अनुयायियों के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। बच्चों को अंडा बांटने के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई। सरकार से इस फैसले को बदलने की मांग भी की। गुरु प्रकाश मुनि ने चेतावनी दी थी कि जब तक सरकार ये फैसला नहीं बदलेगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा। बहरहाल सीएम की माता का दशगात्र को वजह बताते हुए उन्होंने अपना धरना खत्म कर दिया है। 

पढ़ें- पुलवामा हमले को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर प्रहार, पूर्व गवर्नर बोले- प्ला…

आज से सावन का पाक महीना शुरू

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/033qRJG9OWI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers