गुरू घासीदास सेवा समिति भिलाई को मिला गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान, सीएम बघेल ने किया सम्मानित | Guru Ghasidas Seva Samiti Bhilai received Guru Ghasidas Social Consciousness and Scheduled Caste Upliftment Award

गुरू घासीदास सेवा समिति भिलाई को मिला गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान, सीएम बघेल ने किया सम्मानित

गुरू घासीदास सेवा समिति भिलाई को मिला गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान, सीएम बघेल ने किया सम्मानित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: December 17, 2020 4:10 pm IST

रायपुरः राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाने वाले राज्य अलंकरण सम्मान के तहत गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान- 2020 का पुरस्कार भिलाई सेक्टर-6 के गुरू घासीदास सेवा समिति को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 17 दिसम्बर तक समर्थन मूल्य में 28.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अब तक 7.66 लाख किसानों ने बेचा धान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में गुरू घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष संतकुमार केशकर एवं उनके पदाधिकारियों को शॉल एवं फल के साथ प्रमाणपत्र और पुरस्कार राशि के रूप में दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय हैं।

Read More: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी, यहां देखें पूरा डिटेल

उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पदाधिकारी के.पी. खाण्डे, डॉ. जे.आर. सोनी, राज सदभावना सेवा समिति की अध्यक्ष मती शकुन डहरिया, पार्षद सुंदर लाल जोगी आदि उपस्थित थे।

Read More: पेट्रोल-डीजल, और गैस के बाद आम आदमी को बिजली का तगड़ा झटका, 2 फीसदी बढ़ाए गए दाम

 
Flowers