गौरेला-पेंड्रा- मरवाही: आपने गुलाब जामून किसी हॉटल में या शादी समारोह में तो जरूर खाया होगा, लेकिन पेंड्रा में एक पेड़ ऐसा है, जिसमें गुलाब जामुन फलते हैं। इस फल का स्वाद बिल्कुल गुलाब जामुन की तरह ही स्वादिष्ट होता हैं। पेड़ पर फल फरवरी माह में लगना शुरू होता है और अप्रैल- मई तक यह खाने के लिए तैयार हो जाता है। यह अमरूद की तरह हल्का पीलापन लिए हरे रंग का होता है।
Read More: पीएम मोदी की VC में शामिल हुए सीएम बघेल, कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन पर हो रही चर्चा
पर्यावरणविद का कहना है कि इसकी गुठली के सेवन से नयी कोशिकाएं बनती है, तो वहीं शुगर कंट्रोल के लिए भी उपयोगी माना जाता है। यह पेड़ छत्तीसगढ़ के अलावा भी कई राज्यों में मिलता हैं। बाजार में 100 से 150 रुपए प्रतिकिलो तक में ये फल उपलब्ध है।