सूरत: देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, देश के अलग-अलग राज्यों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसा ही मामला गुजरात के वराछा क्षेत्र से सामने आया है, जहां गुजरात सरकार के राज्यमंत्री कुमार कानाणी के बेटे ने देर रात नियमों का उल्लंघन किया। इसके बाद वहां तैनात महिला कांस्टेबल और राज्यमंत्री कुमार कानाणी के बेटे के बीच जमकर बहस हो गई। अब इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: रायपुर जिले के तिल्दा में मिले 8 नए कोरोना मरीज, एक डॉक्टर भी हुआ कोरोना संक्रमित
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे भाजपाई मंत्री के बेटे प्रकाश और उनके दोस्त कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर घूमते पाए गए। बताया गया कि इस दौरान मंत्री कुमार कानाणी का बेटा बिना मास्क के घूमते पाया गया। इसके बाद वहां तैनात महिला कांस्टेबल ने दोनों को रोक लिया और बिना मास्क के घमने को लेकर सवाल पूछने लगी। इसके बाद बात इतनी बढ़ी की दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। दोनों के बीच ड्रामा लगभग डेढ़ घंटे चला। इस दौरान जमकर गाली गलौच भी हुई।
वायरल हुए इस वीडियो क्लिप में मंत्री के बेटे प्रकाश यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘मेरे पास पावर है। 365 दिन तक तुम्हें यहीं खड़ा कर सकता हूं। इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल प्रकाश को कड़ा जवाब देते हुए कहती हैं कि वो उनके या उनके पिता की नौकरानी नहीं हो जो वो उन्हें एक साल तक यहां खड़ा कर सकते हैं।
#Gujarat. This video has gone viral showing heated arguments between a woman constable Sunita Yadav & son of BJP minister of state for health in Surat over breaking of night curfew rules. Yadav has resigned today apparantly in frustration as her seniors did nothing @DeccanHerald pic.twitter.com/jrieEPgmOm
— satish jha. (@satishjha) July 11, 2020
पुलिसकर्मी ने इसके बावजूद अपने सीनियर अधिकारी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी, लेकिन राज्य मंत्री का नाम आते ही अधिकारी ने उस पुलिसकर्मी को घर जाने का आदेश दिया और उन्हें वापस अपने घर जाना पड़ा। इस घटना के बाद सुनीता यादव ने पुलिस सेवा को छोड़ने का फैसला किया और इस्तीफा दे दिया। इस मामले के सामने आने के बाद सूरत के कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
Read More: इस राज्य में कल से नहीं होगा लॉकडाउन, संभाग आयुक्त ने ऐसी खबरों को सिर्फ अफवाह बताया
#SunitaYadav is not a pushover.
i am amazed to see her confidence in dealing with BJP minister’s son who was clearly at fault by driving a car with MLA signboard in curfew. She is much better than many IPS officers.
Sad part, she will pay a heavy pricepic.twitter.com/Qw5DAoSScF— Kumar Manish #StayAtHome (@kumarmanish9) July 12, 2020