'गुजराती है...उनके खून में व्यापार है...देश बेचकर ही मानेगा’, इस ट्वीट पर मचा बवाल तो विधायक शकुंतला साहू ने जताया खेद | 'Gujaratis have business in their blood ... the country will agree only by selling', MLA Shakuntala Sahu expressed regret over this tweet.

‘गुजराती है…उनके खून में व्यापार है…देश बेचकर ही मानेगा’, इस ट्वीट पर मचा बवाल तो विधायक शकुंतला साहू ने जताया खेद

'गुजराती है...उनके खून में व्यापार है...देश बेचकर ही मानेगा’, इस ट्वीट पर मचा बवाल तो विधायक शकुंतला साहू ने जताया खेद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: April 20, 2021 6:31 pm IST

रायपुरः बीते दिनों गलत तरीके से कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा में आई कांग्रेस की महिला विधायक शकुंतला साहू एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल इस बार पीएम मोदी को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसको लेकर सियासत गरमा गई है। आखिरकार सियासी बवाल मचाने के बाद विधायक शकुंतला साहू को अपने ट्वीट पर खेद जताना पड़ा।

Rea dMore: बिना मास्क घूम रहे युवकों को पुलिस ने थमाया 500 रुपए का चालान, तो युवक बोले- सस्पेंड करा दूंगा

दरसअल शकुंतला साहू ने ट्वीट लिखा था कि “गुजराती है, उनके खून में व्यापार हैं” “देश को तो बेचकर ही मानेगा। वहीं, विधायक शकुंतला साहू के इस ट्वीट पर भाजपा ने करारा प्रहार किया है। भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस विधायक का यह ट्वीट शर्मनाक है। ऐसी भाषा एक कांग्रेसी की ही हो सकती है। क्या राहुल गांधी, गुजरात कांग्रेस इस ट्वीट से सहमत हैं।

Read More: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

भाजपा ने आगे कहा है, विधायक शकुन्तला साहू ने केवल गुजराती समाज ही नहीं, बल्कि ऐसे कई महापुरुषों और महानायकों का, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण दिए, अपमान किया है। इस प्रकार सामाजिक भावनाओं को आहत करने और उनको अपमानित करने के लिए अपने बयान पर विधायक शकुंतला को जल्द-से-जल्द माफ़ी मांगनी होगी और यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में इस बयान को लेकर कांग्रेस के निकृष्ट राजनीतिक चरित्र के बारे में बताया जाएगा।

Read More: पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश…लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकारों को दिया ये निर्देश

 
Flowers