रायपुरः बीते दिनों गलत तरीके से कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा में आई कांग्रेस की महिला विधायक शकुंतला साहू एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल इस बार पीएम मोदी को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसको लेकर सियासत गरमा गई है। आखिरकार सियासी बवाल मचाने के बाद विधायक शकुंतला साहू को अपने ट्वीट पर खेद जताना पड़ा।
दरसअल शकुंतला साहू ने ट्वीट लिखा था कि “गुजराती है, उनके खून में व्यापार हैं” “देश को तो बेचकर ही मानेगा। वहीं, विधायक शकुंतला साहू के इस ट्वीट पर भाजपा ने करारा प्रहार किया है। भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस विधायक का यह ट्वीट शर्मनाक है। ऐसी भाषा एक कांग्रेसी की ही हो सकती है। क्या राहुल गांधी, गुजरात कांग्रेस इस ट्वीट से सहमत हैं।
Read More: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं
भाजपा ने आगे कहा है, विधायक शकुन्तला साहू ने केवल गुजराती समाज ही नहीं, बल्कि ऐसे कई महापुरुषों और महानायकों का, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण दिए, अपमान किया है। इस प्रकार सामाजिक भावनाओं को आहत करने और उनको अपमानित करने के लिए अपने बयान पर विधायक शकुंतला को जल्द-से-जल्द माफ़ी मांगनी होगी और यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में इस बयान को लेकर कांग्रेस के निकृष्ट राजनीतिक चरित्र के बारे में बताया जाएगा।
Read More: पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश…लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकारों को दिया ये निर्देश