भोपाल। मध्यप्रदेश में अनलॉक 3 के लिए गाइडलाइन जारी की है। त्यौहारों पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। इस माह गणेशोत्सव, जन्माष्टमी और मोहर्रम के त्यौहार आने वाले हैं। इन पर्वों पर सार्वजनिक आयोजन नहीं हो सकेंगे। पूरे प्रदेश में सिर्फ रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा । होटल, रेस्तरां को सैनिटाइजेशन करना और उसका रिकार्ड रखना जरूरी किया गया है।
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बिगड़ी तबीयत, मेदांता में भर्…
प्रदेश में क्षेत्रीय आधार पर एसडीएम टीम बनाकर निचले स्तर तक निगरानी रखेंगे।
ये भी पढ़ें- बेटी को जिस्मफरोशी के धंधे में उतारना चाहती थी मां, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
बता दें कि अनलॉक 3 के पिछले एक हफ्ते में कोरोना से 95 लोगों की मौत हुई है। हालांकि ज्यादातर मरीज दूसरी बीमारी से भी ग्रसित थे। बता दें कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश में 734 नए मरीज मिले हैं। वहीं 16 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है।