रायपुर। IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। अतिथि शिक्षक यानि विद्यामितानों को नौकरी से हटाए जाने की खबर दिखाए जाने के 3 घंटे बाद कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बयान दिया है कि किसी भी विद्यामितानों को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। वे नियमित शिक्षकों के साथ ही नौकरी करते रहेंगे। स्कूल खुलने पर उनकी सेवाएं बहाल हो जाएंगी, जबकि अतिथि शिक्षकों ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में कोई आदेश नहीं दिया गया है।
पढ़ें- विस अध्यक्ष महंत ने की उत्कृष्ट विधायक की घोषणा, 2019 के लिए अरुण वोरा और सौरभ सिंह, 2020 के लिए …
उनका यह भी कहना है कि सरकार उनके साथ लगातार छलावा करती है। विपक्ष में थी तो पार्टी के तरफ से नियमितिकरण का वादा किया गया था। जब कांग्रेस सत्ता में आई तो पहले 300 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया। अब 1 हजार लोगों की जगह नियमित शिक्षकों को पदस्थ कर हमें नौकरी से निकाला जा रहा है।
पढ़ें- बस्तर टाइगर्स विशेष पुलिस बल के लिए 2800 और कन्या छात्रावासों में 2…
इसके अलावा बचे 12 सौ शिक्षकों को पदोन्नति के बाद हटा दिया जाएगा। उनका यह भी कहना है कि सरकार को नौकरी से निकालना ही था तो कोरोना काल के बाद 15 दिनों के लिए नियुक्ति ही क्यों दी थी।
पढ़ें- छ्त्तीसगढ़ भाजपा विधि प्रकोष्ठ और आईटी सेल घोषित, तोषन साहू बने रायप…
बता दें कि 2016-17 से प्रदेश में विद्यामितान विशेषज्ञ शिक्षक के रुप में ऐसे स्कूलों में पढ़ा रहे थे, जहां गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के शिक्षक नहीं थे। कांग्रेस ने विपक्ष में रहने के दौरान इन 25 सौ शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था। लेकिन अभी इन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है।
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
22 hours agoISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
23 hours ago