सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी, एक सहयोगी भी ढेर | Great success to security forces, two terrorists killed in encounter, a colleague also killed

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी, एक सहयोगी भी ढेर

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी, एक सहयोगी भी ढेर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: April 25, 2020 10:50 am IST

जम्मू कश्मीर। पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी और उसका एक सहयोगी मारा गया ।

पढ़ें- CAA, NRC कल की बातें, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सत्ता पक्ष और विपक्…

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर में अवंतीपुरा के गोरीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने शनिवार तड़के इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।

पढ़ें- एक थानेदार के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, दूसरे थानेदार के पेट में घुसी, इला…

सुरक्षाबलों द्वारा खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। कई घंटे तक चली इस मुठभेड़ में दो आतंकी और उनके एक मददगार के मारे जाने की सूचना है। हालांकि मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। तलाशी अभियान अभी जारी है।

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव केस मिले, संक्रमितों की संख्या…

इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके के मेलहूरा गांव में आतंकी मौजूद हैं। इस सूचना पर सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी की टीम ने गांव की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया।