शानदार मौका, LIC के इस पॉलिसी में एक किस्त देकर पा सकते हैं 11 हजार पेंशन | Great opportunity, you can get 11 thousand pension by giving an installment in this policy of LIC

शानदार मौका, LIC के इस पॉलिसी में एक किस्त देकर पा सकते हैं 11 हजार पेंशन

शानदार मौका, LIC के इस पॉलिसी में एक किस्त देकर पा सकते हैं 11 हजार पेंशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: December 16, 2020 2:57 pm IST

नई दिल्ली। LIC की ‘जीवन अक्षय’ पॉलिसी में निवेश करने का सही मौका है। यह एलआईसी का एन्यूटी प्लान है। इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश के बाद पेंशन का लाभ मिलता है। यह एलआईसी की बेहद पॉपुलर पॉलिसी है। दरअसल इसमें निवेश के बाद पॉलिसीधारक को तुरंत पेंशन का लाभ मिलता है। अगर आप खुद के लिए या फिर परिवार के किसी सदस्य के लिए पेंशन की व्यवस्था करना चाहते हैं तो इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।

पढ़ें- चुनाव से पहले चंबल के डकैत और गुंडे बंगाल में घुस आ…

पेंशन पाने के 10 अलग-अलग विकल्प मौजूद होते हैं। (प्रति महीने पेंशन विकल्प ‘A’) चुनने पर हर महीने पेंशन की व्यवस्था हो जाती है। इस पॉलिसी में निवेश कर आप ऐसे पा सकते हैं हर महीने 11 हजार रुपये पेंशन:- उम्र: 80 सम एश्योर्ड: 900000 एकमुश्त प्रीमियम: 916200 पेंशन: वार्षिक: 150885 अर्धवार्षिक: 72203 तिमाही: 35348 मंथली: 11614 उपरोक्त उदाहरण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 80 साल की उम्र में इस पॉलिसी में निवेश करता है और 900000 का सम एश्योर्ड चुनता है तो उसे कुल 916200 रुपये का एक प्रीमियम भरना होगा। इसके बाद प्रति माह पेंशन का विक्लप चुना है तो उसे हर महीने 11614 रुपये की पेंशन मिलेगी।

पढ़ें- राम वन गमन पथ लोगों को लाएगा प्रकृति के करीब, डेढ़ ल.

पॉलिसी की शर्तों की बात करें तो कंपनी के मुताबिक कोई भी भारतीय नागरिक इस पॉलिसी में निवेश के लिए पात्र हैं, लेकिन उम्र 30 से 85 साल के बीच हो। एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी ले सकते हैं।

पढ़ें-मप्र स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष विजय चौधरी के खिल…

न्यूनतम एक लाख रुपये निवेश किया जा सकता है और न्यूनतम सालाना पेंशन 12 हजार रुपये मिलेगी। वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर पेंशन पा सकते हैं। पेंशन वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और प्रति माह के आधार पर मिलती है। पेंशन पर इनकम टैक्स के 80सी के तहत टैक्स और 3 महीने बाद लोन सुविधा भी इसके जरिए मिलती है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers