रायपुर, 09 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों और अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि लेखा पर्ची वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- पुडुचेरी में कोविड-19 के 126 नए मामले
वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक लेखा विवरण (जीपीएफ एनुअल एकाउंट स्लीप) कार्यालय महालेखाकार छत्तीसगढ़ की वेबसाइट www.ag36g.cag.gov.in पर और राज्य शासन के वेबसाइट ई-कोष www.treasury.cg.nic.in पर उपलोड की गई है।
ये भी पढ़ें-परमानेंट कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, अस्थाई कर्मियों के लिए अच्छी खबर..
समस्त अभिदातागण अपनी लेखापर्ची राज्य शासन से प्राप्त आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से इन वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- गर्भवती होने के बावजूद करती रही कोरोना मरीजों का इलाज, संक्रमित होन