रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने त्यौहारी सीजन और बिहार चुनाव को देखते हुए यात्रियों को सुविधा के लिए दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (image credit)शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। यह गाड़ी स्पेशल गाडत्री के रूप में ही चलेगी। जिसमें सभी कोरोना गाईडलाइन का पालन किया जाएगा।
ये ट्रेन छपरा से 13 अक्टूबर को सुबह 7.10 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 7.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। वहीं अगले दिन 14 अक्टूबर को दुर्ग से 20.25 बजे रवाना होगी जो अगले दिन 21.50 बजे छपरा पहुंचेगी। दुर्ग—छपरा सारनाथ एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी। जिसमें कोरोना गाइ्डलाइन का पालन करना होगा।
ये भी पढ़ें: नोएडा में बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, पूरी तरह…
रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल से चलने वाली 05159 /05160 छपरा–दुर्ग–छपरा स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर, 2020 को छपरा से एवं 14 अक्टूबर, 2020 को दुर्ग से प्रतिदिन चलेगी @secrail @GMSECR pic.twitter.com/JIGa8aMWfI
— DRM Raipur (@drm_raipur) October 8, 2020