मंत्री कवासी लखमा के हरेली कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब, कहा सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता गाँव ग़रीब और किसान  | Dhamtari Hareli news, Kawasi Lakhma Hareli Tihar, Great crowd In the hareli program of the minister Kawasi Lakhma

मंत्री कवासी लखमा के हरेली कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब, कहा सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता गाँव ग़रीब और किसान 

मंत्री कवासी लखमा के हरेली कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब, कहा सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता गाँव ग़रीब और किसान 

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: August 1, 2019 12:49 pm IST

धमतरी। जिले के पोटियाडीह मे हरेली त्योहार के कार्यक्रम में प्रदेश के बहुचर्चित मंत्री कवासी लखमा पहुचे (hareli tihar chhattisgarh)। मंत्री कवासी लखमा के कार्यक्रम की जानकारी जिले के किसानों को प्रशासन ने पहले ही दे दी थी। फिर क्या मंत्री कवासी लखमा (Minister kawasi lakhma) की ठेठ देशी बोली सुनने हज़ारों की संख्या में किसान उमड़ गए और मंत्री लखमा को हरेली की बधाइयाँ दी। 

ये भी पढ़ें — लेस्बियन कपल ने करवाया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, देखें तस्वीर

वहीं मंत्री कवासी लखमा ने भी धमतरी के किसानों समेत प्रदेश भर की जनता को हरेली की बधाइयाँ देते हुए कहा ​कि भूपेश सरकार ने आज इतिहास रच दिया है। लखमा ने कहा प्रदेश की भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली इस सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता गाँव ग़रीब और किसान हैं। मंत्री लखमा ने हरेली त्योहार पर राजकीय अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। (और पढ़ें Dhamtari news latest)