अनलॉक-4: नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, शादी समारोह सहित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे 100 लोग | Govt of India announces guidelines for ‘Unlock 4’ to be in force till September 30.

अनलॉक-4: नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, शादी समारोह सहित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे 100 लोग

अनलॉक-4: नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, शादी समारोह सहित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे 100 लोग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: August 29, 2020 2:39 pm IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शनिवार शाम अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। जारी गाइडलाइन के अनुसार देशभर में स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं, गृह मंत्रालय 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोह में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी है।

Read More: कोरोना अस्पतालों में निजी अस्पतालों और डॉक्टरों के सहयोग से ICU व ऑपरेशन थिएटर का किया जाएगा संचालन

गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। मेट्रो सेवा शुरू होने से दिल्ली एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जो दफ्तर या अन्य जगहों पर जाने के लिए मेट्रो की सवारी पसंद करते हैं। कोरोना काल में मेट्रो को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए खास तैयारी की गई है।

Read More: सीएम बघेल और स्पीकर महंत ने नवा रायपुर के सेक्टर-24 का किया भ्रमण, निर्माणाधीन आवासीय भवनों की प्रगति की ली जानकारी

वहीं, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (कुछ विशेष मामलों को छोड़कर) अभी भी बंद रहेंगे। कंटनेमेंट जोन से बाहर 9 से 12वीं कक्षा तक के छात्र अपने परिवार की सहमति के बाद शिक्षकों से मिलने स्कूल जा सकेंगे। सरकार ने स्कूल-कॉलेज को 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है।

Read More: कल पीएम मोदी देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’, सुबह 11 बजे होगा 68वीं कड़ी का प्रसारण

 
Flowers