केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- MSP पर कोई खतरा नहीं, किसी के मन में शंका है तो सरकार समाधान करने के लिए तैयार | Govt has had several rounds of talks with them & is ready for further discussion for a solution: Agriculture Minister Narendra Singh Tomar

केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- MSP पर कोई खतरा नहीं, किसी के मन में शंका है तो सरकार समाधान करने के लिए तैयार

केंद्रीय मंत्री तोमर बोले- MSP पर कोई खतरा नहीं, किसी के मन में शंका है तो सरकार समाधान करने के लिए तैयार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: December 5, 2020 2:38 pm IST

नई दिल्लीः किसानों और सरकार के बीच शनिवार को पांचवे दौर की बैठक हुई, लेकिन बैठक में आज भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। वहीं, सरकार ने किसानों को सरकार ने 9 दिसंबर को चर्चा के लिए फिर बुलाया है। बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने कहा है कि एमएसपी जारी रहेगी। एमएसपी पर किसी भी प्रकार का खतरा और इस पर शंका करना बेबुनियाद है अगर फिर भी किसी के मन में शंका है तो सरकार उसका समाधान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Read More: किसान आंदोलनः आज भी बैठक में नहीं निकला कोई हल, सरकार ने किसानों को 9 दिसंबर को फिर बुलाया चर्चा के लिए

एपीएमसी राज्य का एक्ट है। राज्य की मंडी को किसी भी तरह से प्रभावित करने का न हमारा इरादा है और न ही कानूनी रूप से वो प्रभावित होती है। इसे और मज़बूत करने के लिए सरकार तैयार है। अगर इस बारे में किसी को कोई गलतफहमी है तो सरकार समाधान के लिए तैयार है।

Read More: ट्रेड यूनियन ने किसानों के 8 दिसंबर को ‘भारत बंद आह्वान को दिया समर्थन

हम लोग चाहते थे कि कुछ विषयों पर हमें स्पष्टता से सुझाव मिलें लेकिन बातचीत के दौर से ये संभव नहीं हो सका। कुछ सुझाव मिल जाते तो हमें रास्ता निकालना थोड़ा आसान हो जाता। अभी भी उसका इंतज़ार करेंगे।

Read More: जडेजा के हरफनमौला कौशल को ‘कमतर आंका’ जाता है, हकदार हैं अधिक सम्मान के: मोहम्मद कैफ

मेरा किसान यूनियन से आग्रह है कि सर्दी का सीज़न है, कोविड का संकट है। इसलिए जो बुज़ुर्ग लोग हैं और जो बच्चें हैं अगर उन्हें यूनियन के नेता घर भेज देंगे तो वे सुविधा से रह सकेंगे।

Read More: किसानों ने फिर ठुकराया मोदी सरकार का खाना, साथ लाए भोजन को खाया बांटकर

 
Flowers