भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद से शिवराज कुनबे के विस्तार को लेकर सियासत चरम पर है। कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा में खिंचतान जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मंत्री गोविंद राजपूत और तुलसी सिलावट को विभागों का बटवारा किया गया है। बता दें कि दोनों विधायकों ने कल मंत्री पद की शपथ ली थी।
मिली जानकारी के अनुसार मंत्री गोविंद राजपूत को परिवहन और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, तुलसी सिलावट को जल संसाधन महकमे का मंत्री बनाया गया है। बता दें कि दोनों नेताओं के पास पूर्व सीएम कमलनाथ के कार्यकाल में भी इन्हीं विभागों की जिम्मेदारी थी और अब वे फिर से शिवराज सरकार ने इन विभागों की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।
Read More: नए साल पर हॉलीवुड से आई बुरी खबर, जेम्स बॉन्ड फिल्म की एक्ट्रेस तान्या रॉबर्ट्स का निधन