बस्तर एवं दुर्ग-भिलाई के दौरे पर रहेगी राज्यपाल, दीक्षांत समारोह सहित कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत | Governor will be on tour of Bastar and Durg-Bhilai There will be many events including convocation

बस्तर एवं दुर्ग-भिलाई के दौरे पर रहेगी राज्यपाल, दीक्षांत समारोह सहित कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

बस्तर एवं दुर्ग-भिलाई के दौरे पर रहेगी राज्यपाल, दीक्षांत समारोह सहित कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: February 20, 2020 3:12 am IST

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके 20 फरवरी को जगदलपुर और दुर्ग-भिलाई के प्रवास पर रहेंगी। राज्यपाल रायपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर जगदलपुर जाएंगी और वहां दोपहर करीब 1 बजे बस्तर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

ये भी पढ़ें- गंगा जल से यमुना को किया जा रहा शुद्ध, ताज के दीदार के दौरान ट्रंप …

इसके बाद करीब सवा 3 बजे महारानी हॉस्पिटल जगदलपुर में आयोजित कटे-फटे होंठ एवं तालु का परीक्षण एवं निदान निःशुल्क शिविर में भाग लेंगी।

ये भी पढ़ें- ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ करेंगे ताज का दीदार, दौरे का पूरा शेड्य…

इसके बाद राज्यपाल शाम 4 बजे जगदलपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 5:10 बजे भिलाई पहुंचेंगी। उसके बाद सर्किट हाउस दुर्ग जाएंगी तथा रात्रि 8:10 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी।

 
Flowers