रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके खंडवा सांसद और मध्यप्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रहे नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
पढ़ें- सीएम बघेल ने कोरबा के मेडिकल कॉलेज का किया वर्चुअल .
खंडवा से सांसद श्री नंदकुमार चौहान जी के निधन का दुखदः समाचार प्राप्त हुआ है.
ईश्वर से श्री चौहान को मोक्ष प्रदान करने एवं परिवारजनो को संबल प्रदान करे ऐसी प्रार्थना करती हूँ। pic.twitter.com/KomLnH4MN6
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) March 2, 2021
राज्यपाल उइके ने ट्वीट कर लिखा है कि खंडवा से सांसद नंदकुमार चौहान जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से उन्हें मोक्ष प्रदान करने एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे ऐसी प्रार्थना करती हूं।
आपको बता दें खंडवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद नंदकुमार सिंह का 2 मार्च मंगवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। नंदकुमार सिंह पिछले 1 महीने से गुड़गांव में भर्ती थे। 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल में उन्हें भर्ती किया गया था। लेकिन ज्यादा तबीयत सीरियस होने की वजह से उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।
पढ़ें- स्कूल में छात्रा की ड्रेस देखकर टीचर ने कहा- इससे ध.
नंद कुमार सिंह चौहान 17वीं लोक सभा के सदस्य थे। वह मध्य प्रदेश के खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। वह मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रहे। वह भोपाल के 74 बंगला स्थित आवास में रहते थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सरकारी आवास भी यहीं है।
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
16 hours ago