सुपेबेड़ा की समस्या दिखाने के लिए राज्यपाल ने IBC24 को दिया धन्यवाद, लोगों की समस्या सुन रो पड़ी अनुसूइय्या उइके | Governor thanked IBC24 for showing Supebheda's problem, Anusaiya Uike wept hearing the problems of the people

सुपेबेड़ा की समस्या दिखाने के लिए राज्यपाल ने IBC24 को दिया धन्यवाद, लोगों की समस्या सुन रो पड़ी अनुसूइय्या उइके

सुपेबेड़ा की समस्या दिखाने के लिए राज्यपाल ने IBC24 को दिया धन्यवाद, लोगों की समस्या सुन रो पड़ी अनुसूइय्या उइके

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: October 22, 2019 11:41 am IST

रायपुर। राज्यपाल अनुसूइय्या उइके ने आज सुपेबेड़ा की समस्या दिखाने के लिए IBC24 का धन्यवाद दिया। राज्यपाल ने कहा कि IBC24 ने सुपेबेड़ा को समस्या प्रमुखता से उठाई, विस्तार से दिखाई। खबर देखकर मैंने संज्ञान लिया, उन्होने कहा कि अब राजभवन का भी नंबर लोगों को दिया गया है। सुनवाई नहीं होने पर सीधे जानकारी दें। राज्यपाल आज सुपेबेड़ा के लोगों के बीच पहुंची उनसे बातचीत की, इसी दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल काफी भावुक हो गई और रो पड़ी।

यह भी पढ़ें — समर्थकों के साथ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे विधायक, SECL कर्मचारी के साथ प्रताड़ना का मामला

पत्रकारों से चर्चा के दौरान राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि पिछले 15 साल में क्या नहीं किया गया ये जरूरी नहीं है, अब क्या किया जाना चाहिए ये जरूरी है। उन्होने कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण होगा। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और मैं तीनों समस्या को लेकर गंभीर हैं, तेल नदी से गांव तक पानी पहुंचाने की योजना जल्द शुरू की जाएगी, किडनी पीड़ितों का मुफ्त इलाज होगा, पीड़ित परिवार की महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।राज्यपाल ने कहा कि अगर अधिकारी नहीं सुनते तो सीधे राजभवन में शिकायत कीजिये। ये मेरी भी जिम्मेदारी है कि सुपेबेड़ा और आसपास के लोगों को राहत जल्द मिले।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस विधायक ने ठोका मंत्री पद का दावा, हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे मुख्यमंत्री निवास

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री भी उ​पस्थित रहे, वहीं टीएस सिंह देव ने कहा कि लोगों को जागरूक किया गया है, सिंहदेव ने कहा की पूर्व में सरकारों ने लोगों को जागरूक करने का काम नहीं इसलिए लोग आज खून देने में भी घबराते हैं, हमारी सरकार अब ये डर दूर करने में सफल हो रही है….तेल नदी में पुल का काम जल्द शुरू होगा, पाइप लाइन की योजना भी जल्द मूर्त रूप लेगी, और रायपुर में मरीजों को पूरी सुविधा मिले इसकी पूरी निगरानी की जाएगी

यह भी पढ़ें —दीवाली में ​लक्ष्मी घर आने के ये हैं संकेत, 10 चीजें जो बताएंगी कि आपके घर माता लक्ष्मी का हो चुका है आगमन..देखिए

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/KawYrmA25Ow” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/yj2Q8WFLxGw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers