प्रोफेसर कपिल देव मिश्रा होंगे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यपाल लालजी टंडन ने 4 साल बढ़ाया कार्यकाल | Governor Lalji Tandon increase Tenure of Professor kapil dev mishra as VC rani durgavati university

प्रोफेसर कपिल देव मिश्रा होंगे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यपाल लालजी टंडन ने 4 साल बढ़ाया कार्यकाल

प्रोफेसर कपिल देव मिश्रा होंगे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यपाल लालजी टंडन ने 4 साल बढ़ाया कार्यकाल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: November 5, 2019 1:46 am IST

जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के लिए आखिरकार कुलपति के नाम का ऐलान कर दिया गया है। लंबे अंतराल के बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्रा के नाम पर ही मुहर लगा दी है। राज्यपाल टंडन ने कपल देव मिश्रा के कार्यकाल को 4 साल बढ़ा दिया है। बता दें कि मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 13 की उपधारा 1 में प्रदत्त शक्तियों के राज्यपाल ने ये फैसला लिया है।

Read More: रायपुर के नजदीक पहुंचे पदयात्रा कर रहे किसानों का दल, अभनपुर के किसानों ने समर्थन के साथ दिया ये आश्वासन

गौरतलब है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में वर्तमान कुलपति प्रो कपिल देव मिश्रा का कार्यकाल 30 नवम्बर को पूरा होने वाला था। इसके चलते नए कुलपति के लिए राजभवन ने नए नामों की सूची चार माह पहले ही मंगा ली थी। इस पद के लिए 10 दावेदारों ने आवेदन दिया था।

राज्योत्सव : छत्तीसगढ़ी लोक गीत-संगीत और नृत्य का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंडवानी गायिका ने दी प्रस्तुति

बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर को कुलपति पद के सभी दावेदारों का राजभवन में इंटरव्यू लिया गया था। इसके बाद तीन नामों का पैनल बनाया गया था। पैनल में पूर्व कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्रा का भी नाम शामिल था।

Read More: नाराज शख्स ने महिला तहसीलदार को कार्यालय में ही पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया..

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1BETtrNOT-U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers