रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव संशोधन बिल को भूपेश कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद अब राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके ने नगरीय निकाय चुनाव संशोधन बिल के अध्यादेश पर अपनी मुहर लगा दी है।
Read More: आतंकियों ने तीन ट्रकों में अंधाधुन फायरिंग कर लगाई आग, दो लोगों की मौत
राज्यपाल की मुहर लगने के बाद सांशोधन बिल को राज पत्र में प्रकाशित किया जाएगा और इसके आधार पर ही आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव संपन्न कराया जाएगा। हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद जल्द की चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक में भी मंत्रियों ने नगरीय निकाय चुनाव संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी।
Read More: प्रसूता को तमाचा जड़ना महिला डॉक्टर को पड़ा भारी, डीन ने थमाया निलंबन आदेश