राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लगावाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, लोगों से की टीका लगवाने की अपील | Governor Anusuiya Uike gets second dose of Corona vaccine, urging people to get vaccinated

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लगावाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, लोगों से की टीका लगवाने की अपील

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लगावाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, लोगों से की टीका लगवाने की अपील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: April 23, 2021 11:16 am IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना हो रही संक्रमितों की मौत और नए मरीजों के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। हालांकि हालात को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में लाॅकडाउन लगा दिया है। वहीं, दूसरी ओर वैक्सीनेशन का काम भी जारों पर चल रहा है। प्रदेश में रोजाना लगभग दो लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बता दें कि वैक्सीनेशन के मामले में छत्तीसगढ़ देश के टॉप पांच राज्यों में शामिल है। इसी बीच खबर आई है कि प्रदेश की गवर्नर अनुसुइया उइके ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है।

Read More: नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, रेस्क्यू कर पुलिस ने निकाला शव

मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज पं. जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया।

Read More: राहतभरी खबरः रेमडेसिविर इंजेक्शन के 15 हजार वायल पहुंचे, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस अवसर पर सुश्री उइके ने कहाँ कि छत्तीसगढ़वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी पात्र लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी जिससे हमें कोरोना को हराने में मदद मिलेगी। कोरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाएं और कोविड-19 के बचाव के सारे उपायों का पालन करें।

Read More: एक और पाॅपुलर एक्टर ने दुनिया को कह दिया अलविदा, बाॅलीवुड सहित इन भाषाओं की फिल्मों में कर चुके थे काम

 
Flowers