रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना हो रही संक्रमितों की मौत और नए मरीजों के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। हालांकि हालात को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में लाॅकडाउन लगा दिया है। वहीं, दूसरी ओर वैक्सीनेशन का काम भी जारों पर चल रहा है। प्रदेश में रोजाना लगभग दो लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बता दें कि वैक्सीनेशन के मामले में छत्तीसगढ़ देश के टॉप पांच राज्यों में शामिल है। इसी बीच खबर आई है कि प्रदेश की गवर्नर अनुसुइया उइके ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है।
Read More: नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, रेस्क्यू कर पुलिस ने निकाला शव
मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज पं. जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया।
इस अवसर पर सुश्री उइके ने कहाँ कि छत्तीसगढ़वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी पात्र लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी जिससे हमें कोरोना को हराने में मदद मिलेगी।(2/3)
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) April 23, 2021
इस अवसर पर सुश्री उइके ने कहाँ कि छत्तीसगढ़वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी पात्र लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी जिससे हमें कोरोना को हराने में मदद मिलेगी। कोरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाएं और कोविड-19 के बचाव के सारे उपायों का पालन करें।
कोरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाएं और कोविड-19 के बचाव के सारे उपायों का पालन करें।(3/3)#rajbhawannews
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) April 23, 2021