भोपाल: देश की सड़कों में रोजना होने वाले दर्जनों हादसे में 50 प्रतिशत से अधिक लोग इलाज के आभाव में अपनी जान गंवा देते हैं। कुछ लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता तो कुछ लोगों को पैसे के आभाव में उचित लाभ नहीं मिल पाता। ऐसे ही लोगों की जान बचाने के लिए मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
मध्यप्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि अब सड़क हादसे में घायल होने वाले लोगों को इलाज सरकार की ओर से करवाया जाएगा। घायल के इलाज के लिए सरकार 30 हजार रुपए देगी। घायल के परिजनों को मरीज को अस्पताल में भर्ती किए जाने के 24 घंटे के भीतर एमपीआरडीसी को सूचना देना होगा।
इस योजना के लिए सरकार की ओर से एमपीआरडीसी को प्रस्ताव भेज दिया गया है। बताया गया कि घायलों के उपचार के लिए सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों से अनुबंध करने का फैसला लिया है।