रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा नई दिल्ली स्थित ट्रॉयबल यूथ हॉस्टल में चयनित कोचिंग संस्था के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2020-21 में आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य ई.डब्ल्यू.एस.के कुल 50 विद्यार्थियों को ट्रॉयबल यूथ हॉस्टल द्वारिका नई दिल्ली में कोचिंग दी जाएगी।
पढ़ें- सज गया मां बम्लेश्वरी का दरबार, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
इच्छुक पात्र स्नातक अभ्यर्थियों, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2019 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष हो तथा जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों या समकक्ष ग्रेड से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की हो, उनसे 11 अक्टूबर 2019 तक सायं 5 बजे के पूर्व निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदकों की संख्या अधिक होने पर प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसकी सूचना पृथक से दी जायेगी। चयनित अभ्यर्थियों को नई दिल्ली स्थित ट्रॉयबल यूथ हॉस्टल में आवास, मेस, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, समाचार पत्र-पत्रिकाएं आदि सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
पढ़ें- पीएम मोदी की स्वदेश वापसी पर भव्य स्वागत की तैयारी,
बिलासपुर जिले के पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन-पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में 11 अक्टूबर 2019 को सायं 5 बजे के पूर्व जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी एवं नई दिल्ली स्थित ट्रॉयबल यूथ हॉस्टल में प्रवेश एवं संचालन योजना 2019 नियमावली विभाग की वेबसाईट tribal.cg.gov.in से विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित आवेदन-पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रकाशित रोजगार एवं नियोजन का अवलोकन कर सकते हैं।
पढ़ें-राज्य प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों का तबादला आदे…
होटल में 1 ही परिवार के 4 लोगों की मौत
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hW_KcIkNQkQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>