रायपुर। कोरोना संक्रमण के बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर्स में लगभग 25 हजार बिस्तरों के इंतजाम किए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के 157 कोविड केयर सेंटर्स में 18 हजार 598 बिस्तरों की व्यवस्था है।
Read More News: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया खुद को क्वारंटीन, गृहमंत्री अमित शाह से की थी मुलाकात
राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को अपने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार आइसोलेशन सेंटर्स (कोविड केयर सेंटर) में बिस्तरों की त्वरित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के 29 विशेषीकृत कोविड-19 अस्पतालों में 3384 मरीजों के इलाज की व्यवस्था है।
Read More News: रिया चक्रवर्ती तो बली का बकरा है, असली अपराधी कर रहे चारा की तरह इस्तेमाल, बॉलीवुड एक्टर ने सुशांत केस की CBI जांच के लिए दवाब बनाने की अपील
बालोद जिले के कोविड केयर सेंटर्स में 1055, बलौदाबाजार-भाटापारा, बेमेतरा और कांकेर में 550-550, बलरामपुर-रामानुजगंज में 500, बस्तर में 1250, बीजापुर में 80, बिलासपुर में 687, दंतेवाड़ा में 582, धमतरी में 475, दुर्ग में 1574, गरियाबंद में 235, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जांजगीर-चांपा में 200-200, जशपुर में 535, कबीरधाम में 460, कोंडागांव में 181, कोरबा में 650, महासमुंद में 240, मुंगेली में 434, नारायणपुर में 100, रायगढ़ में 1000, रायपुर में 4350, राजनांदगांव में 310, सुकमा में 825, सूरजपुर में 250 और सरगुजा जिले में 730 बिस्तर उपलब्ध हैं। धमतरी जिले में 16, रायपुर, जशपुर और सरगुजा में 11-11 तथा बालोद, बिलासपुर और कोरिया में दस-दस कोविड केयर्स संचालित हैं।
Read More News: वेब सीरीज के नाम पर पोर्न फिल्म, युवतियां बोलीं- रसूखदारों के फार्महाउस में होती थी शूटिंग, दो आरोपी गिरफ्तार