लापरवाही करने वाले विद्युत वितरण कंपनी के दो जूनियर इंजीनियर निलंबित, 5 को थमाया नोटिस | Government suspended 2 junior engineer and issued show causes notice to 5

लापरवाही करने वाले विद्युत वितरण कंपनी के दो जूनियर इंजीनियर निलंबित, 5 को थमाया नोटिस

लापरवाही करने वाले विद्युत वितरण कंपनी के दो जूनियर इंजीनियर निलंबित, 5 को थमाया नोटिस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: July 24, 2019 4:59 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के कई जिलों में बिजली की समस्या सरकार के गले की हड्डी बनी हुई है। बिजली कटौती की समस्या का लेकर सरकार ने बीते दिनों विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, अब वीसीए चार्ज में भी मिलेगा हाफ रेट बिजली योजना का लाभ

सरकार के निर्देश के बावजूद अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों पर बुधवार को कार्रवाई की गई। सरकार ने अनियमितताओं के आरोप में दो जूनियर इंजीनियर को निलंबित और 5 जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। भिण्ड में पदस्थ जूनियर इंजीनियर संघर्ष पाराशर एवं मनीष कुमार को कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुँचाने के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में दोनों अधिकारियों का मुख्यालय भिण्ड में रखकर इनकी विभागीय जॉंच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने निर्देशित किया है कि विभागीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को दण्डित करें तथा अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करें।

Read More: क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी ‘घर वापसी’ की बधाई, जानिए पूरा माजरा

कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुँचाने के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर जूनियर इंजीनियर आलोक सिंह बघेल वितरण केन्द्र फूफ, विशाल मालवीय वितरण केन्द्र भिण्ड (ग्रामीण), केएल सूर्यवंशी वितरण केन्द्र अटेर, सीएम साकोम मेहगांव एवं गोपालधर दुबे मेहगांव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Read More: रिश्वत मामले में महिला सचिव को जेल, न्यायालय ने जुर्माना सहित 4 साल कारावास की सुनाई सजा

कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने मैदानी अधिकारियों से कहा है कि वे उपभोक्ता सेवा और कंपनी की योजनाओं का लाभ पात्र उपभोक्ताओं को प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत किया कि आर्थिक अनियमितताओं के मामलों में सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Read More: शौचालय में बन रहा मध्याह्न भोजन, स्वच्छता मिशन बना मजाक

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/39dakK6R5Sk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers