लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर लुका-छिपी खेलना बंद करे सरकार, कैबिनेट मंत्री ने स्थिति स्पष्ट करने की रखी मांग | Government should stop playing hide and seek on Chinese incursion in Ladakh Cabinet Minister kept demanding to clarify the situation

लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर लुका-छिपी खेलना बंद करे सरकार, कैबिनेट मंत्री ने स्थिति स्पष्ट करने की रखी मांग

लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर लुका-छिपी खेलना बंद करे सरकार, कैबिनेट मंत्री ने स्थिति स्पष्ट करने की रखी मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: June 9, 2020 6:36 am IST

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी सैनिकों की कथित घुसपैठ पर केंद्र सरकार से सवाल पूछे थे। राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल किया है कि क्या सरकार इसकी पुष्टि कर सकती है कि चीन का कोई सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- अनलॉक के साइड इफेक्ट, पांच गुना तक बढ़े मरीज, अपराधों में भी हो सकती है

राहुल गांधी के बाद अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार से सवाल दागा है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार को लद्दाख में चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर भारत के लोगों के साथ लुका-छिपी खेलना बंद करना चाहिए। अब समय आ गया है कि सरकार सामने आए और सच बोले। क्या लद्दाख में चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है? भारत के लोगों को जानने का अधिकार है।

यह भी पढ़ें- महिला के ऑफर में फंसे तीन व्यापारियों ने गवाएं 10 लाख 68 हजार, डेढ़ साल इंतजार के बाद

बीते दिनों राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘क्या भारत सरकार इसकी पुष्टि कर सकती है कि चीन का कोई सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ?”

बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है। हालात यहां तक आ पहुंचे कि चीनी सैनिकों ने बॉर्डर पर मोर्चा संभाल लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ये बताया कि चीनी सैनिक अच्छी खासी संख्या में सीमा पर आ गये हैं, जबकि दूसरी तरफ ये खबरें भी आती रहीं कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए हैं। राहुल गांधी ने पिछले दिनों केंद्र सरकार से इस पर जवाब भी मांगा था। इससे पहले राहुल गांधी चीन के मसले पर सरकार की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठा चुके हैं। वहीं अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार से सवाल दागा है।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">The BJP Govt at
centre must stop playing hide &amp; seek with the people of India on
the issue of Chinese intrusion in Ladakh. It&#39;s time for the
Govt to come out and speak the truth. Have the Chinese occupied Indian
territory in Ladakh?<br><br>People of India have the right
to know.</p>&mdash; TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) <a
href="https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1270210245155942402?ref_src=twsrc%5Etfw">June
9, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

 

 

 
Flowers