टिड्डियों को लेकर सरकार गंभीर, ब्रिटेन से मंगाए जाएंगे स्प्रेयर्स, हेलीकॉप्टर से किया जाएगा छिड़काव | Government serious about locusts, sprayers will be ordered from Britain, spraying will be done by helicopter

टिड्डियों को लेकर सरकार गंभीर, ब्रिटेन से मंगाए जाएंगे स्प्रेयर्स, हेलीकॉप्टर से किया जाएगा छिड़काव

टिड्डियों को लेकर सरकार गंभीर, ब्रिटेन से मंगाए जाएंगे स्प्रेयर्स, हेलीकॉप्टर से किया जाएगा छिड़काव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : May 29, 2020/5:07 am IST

नई दिल्ली। टिड्डी दल से छुटकारा पाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की माने तो अगले 15 दिनों में ब्रिटेन से 15 स्प्रेयर आने शुरू हो जाएंगे।

पढ़ें- 30 मई तक रहेगा लॉकडाउन, सिर्फ इन दुकानों को खोलने की अनु​मति, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

इसके अलावा, एक या डेढ़ महीने में 45 और स्प्रेयर्स खरीदे जाएंगे। टिड्डों के प्रभावी नियंत्रण के लिए लंबे पेड़ों और दुर्गम स्थानों पर कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जाएगा, जबकि हवाई स्प्रे के लिए हेलिकॉप्टरों को तैनात करने की योजना है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है 25 प्रतिशत…

कृषि मंत्री के मुताबिक टिड्डी की समस्या को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है और राज्यों के साथ मिलकर इस पर नियंत्रण को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र टिड्डियों से प्रभावित राज्यों से संपर्क में है और इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।