नई दिल्ली: देश में कोरोना का संकमण जितनी तेजी से फैल रहा है, उससे कहीं दोगुनी तेजी से सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही है। लगातार कोरोना सहित कई मुद्दों को लेकर मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इन दिनों वाट्सअप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पेपर की कटिंग जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि पूरे देश में सरकारी स्कूलों का निजीकरण किया जाएगा।
वायरल मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए पीआईबी ने इसे फर्जी करार दिया है। पीआईबी ने कहा है कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के निजीकरण को लेकर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बता दें कि इस प्रकार के मैसेज को बिना कोई जानकारी के वायरल करना अपको मुसीबत में डाल सकता है।
दावा:- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि पूरे देश में सरकारी स्कूलों का निजीकरण होगा.#PIBfactcheck:- यह दावा फर्जी है, सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के निजीकरण को लेकर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.#FakeNews pic.twitter.com/2sqAImRSyQ
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 20, 2020
कुछ लोग जाति के नाम पर समाज में जहर फैलाने…
30 mins agoभाजपा वह माचिस है जिसने मणिपुर को जला दिया: खरगे
48 mins ago