जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार ने आज OBC आरक्षण बढ़ाकर 27% करने के मामले में हाईकोर्ट में जवाब पेश कर दिया है। ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ लगाई गई याचिका पर सुनावाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा था। HC के नोटिस पर राज्य सरकार ने जवाब पेश किया है।
जानकारी के अनुसार अपने जवाब में राज्य सरकार ने OBC की बड़ी आबादी और सामजिक आर्थिक पिछड़ेपन का हवाला दिया है। प्रदेश में 51% आबादी के बाद भी OBC का पिछड़ापन दूर करने की ज़रूरत बताई है। HC ने राज्य सरकार के लिखित जवाब को रिकॉर्ड में ले लिया है।
यह भी पढ़ें — ये सीताफल है खास- दूर-दूर तक पहुंच रही मिठास, महिलाओं के लिए बना आय का प्रमुख जरिया
अब इस मामले में दोपहर करीब 3:30 बजे याचिका पर ज़िरह शुरू हो सकती है। प्रदेश में OBC आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% करने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। बता दें कि मध्यप्रदेश् में कांग्रेस सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया है। उसके बाद से इस आरक्षण का विरोध कई लोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें — एनएचएम में रिक्त पदों पर संविदा भर्ती, 26 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/WZFbS4d0HVw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>