इंदौर: आगामी दिनों में गरीब और निचले तबके के लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती है। अब उन्हें सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने पर भुगतान करना होगा। दरअसल सरकार इंदौर स्थित एमवाय अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा सुविधा को बंद करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे यह नियम पूरे प्रदेश के अस्पतालों में लागू किया जाएगा। वहीं, ओपीडी, मेजर सर्जरी, आईसीयू के लिए मरीजों को दोगुना भुगतान करना पड़ सकता है। सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी कॉलेजों के डीन ने प्रस्तावित शुल्क का खाका तैयार लिया है।
Read More: व्यापारी के गोदाम पर जिला प्रशासन की दबिश, 520 कट्टा PDS का चावल जब्त
मिली जानकारी के अनुसार अब सिर्फ आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को ही उपचार की फीस में रियायत दी जाएगी। इलाज की दरें आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले पैकेज की निर्धारित दर की 60 फीसदी होगी।
ये सुविधाएं मिलेंगी नि:शुल्क
महिला एवं शिशु उपचार, जननी सुरक्षा, पेंशनर्स की स्वास्थ्य योजनाएं, जिन्हें सरकार ने नि:शुल्क की श्रेणी में अधिसूचित किया है, वे आगे भी नि:शुल्क ही रहेंगी।
मुफ्त में मिलेगी कैंसर की दवा
पूर्व सरकार ने कुछ बीमारियों की नि:शुल्क जांचें और इलाज शुरू किए थे, उसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।