उमरिया: लॉक डाउन के दौरान 14 मार्च को अखड़ार में आयोजित धार्मिक आयोजन को लेकर सरकार जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि यहां बिना शासन की अनुमति के धार्मिक आयोजन किया गया था। इस आयोजन में 2000 से अधिक लोग शामिल हुए थे। वहीं सरकार ने आयोजन में शामिल हुए सभी लोगों का जांच करवाने का आदेश दिया है।
Read More: कोरोना वायरस, गुजरात में 92 तो राजस्थान में 38 नए केस की पुष्टि
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखने को कहा है। इस दौरान सरकार ने धार्मिक आयोजन, शादी समारोह सहित अन्य बैठकों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।