भोपाल। मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, राज्य सरकार 20 अप्रैल से सरकारी दफ्तर खोल सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि यदि सरकारी दफ्तर खुले तो तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी बुलाये जाएंगे। वहीं मात्र 33 फीसदी कर्मचारियों को ही दफ्तर बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन की अटकलें तेज, अमित शाह से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया
जानकारी के अनुसार इस अवधि में जिला प्रशासन के दफ्तरों में लॉक डाउन के समय केवल प्रशासनिक कार्य होंगे, इन दफ्तरों में आम जनता का प्रवेश निषेध होगा। ऐसे में आम जनता का सरकारी कार्यालय जाना निरर्थक होगा।
ये भी पढ़ें: RBI गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE
बता दें कि लॉकडाउन के कारण बीते 25 मार्च से सरकारी कार्यालय बंद हैं, इसके बाद से ही सभी प्रशासकीय कार्य भी रूके पड़े हैं, 14 अप्रैल से लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ने के बाद यह माना जा रहा कि 20 अप्रैल से कुछ नियम शर्तों के साथ कुछ सरकारी काम काज हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना के एनकाउंटर में 1 …